मोबाइल टिप्स और ट्रिक्स / एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल मे बैलेन्स ट्रांसफर करने का तरीका
एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल मे बैलेन्स ट्रांसफर करने का तरीका
जैसा की हम सभी जानते है कि वो ज़माना था जब हम किसी दोस्तो या रिश्तेदारों से बात करने के लिये एस.टी.डी ,पी.सी.ओ का सहारा लेते थे।
आज हम सभी के पास खुद का अपना पर्सनल मोबाइल हमारे जेब मे होता है और हम कभी भी कही भी किसी को कॉल कर सकते है, लेकिन इसके लिये हमारे पास पर्याप्त बैलेंस होना ज़रूरी है। कभी आपका बेलेन्स ख़त्म हो जाए और आपको किसी से अर्जेंट बात करना है, और आपके आस पास कोई रिचार्ज दुकान भी नही है तो ऐसी समस्या मे आप क्या करेगे?
इसका समाधान है कि हम दूसरे फोन से अपने फोन मे बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है।
तो आज हम आपको Airtel, Idea, Tata docomo, Relaince GSM, BSNL और aircel इन सभी कंपनीयों का बैलेंस ट्रांसफर करने का तरीका बतायेंगे ।
Airtel to Airtel मे बैलेंस ट्रांसफर ऐसे करे:
>> अपने फोन के डायल बॉक्स मे *141# डायल करे
>> अब एक मेनु ओपन होगा उसमे ये सब पॉइंट्स रहेंगे
1) Share Talk time
2) Buy happy hours Pack
3) Take Loan/Ask for Talk time
4) Gift Pack
5) Call me Back Sms
6) Account
7) Help
>> इसमे से आपको "1" ऑप्शन सेलेक्ट करना है
>> उसके बाद एक मेनु ओपन होगा उसके जितना बेलेन्स आपको ट्रांसफर करना है वो एंटर करे
>> उसके बाद वो मोबाइल न. डाले जिसमे आपको बेलेन्स भेजना है , 5 मिनट रुके आपका बैलेन्स ट्रांसफर हो जायगा।
नोट:- आप 5रु.-30रु. तक मेन बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है आपके अकाउंट मे कम से कम 10रु. का बेलेन्स होना ज़रूरी है किसी और न. मे बेलेन्स सेंड करने के लिये। आप 1 दिन मे 5 बार और 1 महीने मे 30 बार बैलेंस भेज सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hello guys this is Uttam Chand this is my personal blog please visit my
blog website