नई दिल्ली (6 अगस्त):मोआवादी नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड की अगुवाई में बनी नेपाल की नई सरकार ने फैसला किया है कि नये संविधान संशोधन की मांग को लेकर किये गये प्रदर्शनों के दौरान मारे गए मधेसियों के परिजनों को दस-दस लाख रूपये की आर्थिक मदद दी जायेगी।
- पिछले साल नए संविधान में विसंगतियों से नाराज मधेसियों दक्षिणी नेपाल में करीब छह महीने तक प्रदर्शन किया था। जिसमें करीब पचास लोगों की मौत हुई थी।
- प्रचण्ड कैबिनेट ने फैसला लिया कि कि प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों को परिवार को दस-दस लाख रूपये दिया जायेंगे और घायलों का मुफ्त इलाज कराया जायेगा।
- इसके साथ ही, इस प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों को जल्द रिहा किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hello guys this is Uttam Chand this is my personal blog please visit my
blog website